Sunday, July 17, 2022
Sunday, July 10, 2022
Sunday, July 3, 2022
IAF Agniveer Vayu Application Form: अग्निपथ के तहत वायु सेना में एप्लाई करने की आखरी तारीख नजदीक जल्द करे आवेदन।
IAF Agniveer Vayu Application Form: भारतीय वायु सेना में IAF अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है. ऐसे में मंगलवार को एप्लिकेशन प्रोसेस बंद हो जाएगा.
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत वायु सेना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद एक डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. IAF अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के तहत रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है. ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर शाम 5 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि उम्मीदवार अगर एक बार रजिस्ट्रेशन के दौरान जो जानकारी फिल करेंगे, उसे ही अंतिम जानकारी मानी जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को जानकारी में बदलाव करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
Agniveer Vayu Application: अग्निवीर वायु के तौर पर होगी भर्ती
वायु सेना को एप्लिकेशन में अगर किसी भी तरह की गलत जानकारी मिलती है, तो बिना किसी जानकारी के तत्काल प्रभाव से उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर वायु के तौर पर जाना जाएगा. अग्निवीर वायु के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को एयरफोर्स एक्ट 1950 के तहत चार सालों के लिए भर्ती किया जाएगा. अग्निवीरवायु किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा और भारतीय वायु सेना में एक अलग रैंक होगी.
How to Apply for IAF Agneepath Recruitment 2022
- वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in, careerindianairforce.cdac.in या agnipathvayu.cdac.in में से किसी एक पर जाना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको वायु सेना भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा.
- लिंक पर ने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे. यहां पर आपको एप्लिकेशन फॉर्म फिल करना होगा.
- एप्लिकेशन फॉर्म में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करिए. सभी जानकारियों को फिल करिए.
- आखिर में फीस पेमेंट कर एप्लिकेशन सब्मिट कर दीजिए
पटना सहेत बिहार के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने के आसार। कुछ जिलों में सुरच्छित स्थान पर रहने की सलाह
Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की कमजोर दस्तक के बाद भी वर्षा सामान्य से छह प्रतिशत अधिक हुई। एक से 30 जून तक प्रदेश में 172.3 मिमी वर्षा हुई जो सामान्य से छह प्रतिशत अधिक है।
सामान्य से दो डिग्री ऊपर चढ़ा पारा
रविवार को बीच-बीच में बादल से सूरज की लुकाछिपी चलती रही। हवा की सुस्त रफ्तार और तेज धूप के कारण थोड़ी गर्मी का एहसास लोगों को हुआ। पटना में दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान आद्र्रता 86 प्रतिशत थी। वहीं 38.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का गर्म शहर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को पटना में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।
राज्य की इन जगहों पर वर्षा
प्रदेश के गोपालगंज में सर्वाधिक वर्षा 53.2 मिमी दर्ज किया गया। वहीं सिवान के दरौली में 40, गया के शेरघाटी में 36.2, नालंदा के एकंगरसराय में 32.4, किशनगंज के तैबपुर में 29.4, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में 29.4, पूर्णिया के बनमनखी में 28.6, नालंदा के नरहट में 27.2, सीतामढ़ी के सुरसंड में 20.6, बांका के अमरपुर में 20.2, किशनगंज के ठाकुरगंज में 20, बांका के बेलहर में 18.6, लखीसराय के हलसी में 17.4 एवं बांका में 16.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
- पटना - 35.6
- गया - 35.5
- भागलपुर - 36.1
- पूर्णिया - 35.2
- मुजफ्फरपुर - 32.4
- बक्सर - 38.1
- वैशाली - 34.9
- औरंगाबाद - 36.2
- नवादा - 34.9
- (अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)
भारत का 'तेजस' हल्का लड़ाकू विमान मलेशिया की पहली पसंद बनकर उभरा है
नेशनल डेस्क: भारत का 'तेजस' हल्का लड़ाकू विमान मलेशिया की पहली पसंद बनकर उभरा है और यह दक्षिण-पूर्व एशियाई देश अपने पुराने हो चुके लड़ाकू विमानों को बदलना चाहता है।
एचएएल निर्मित तेजस ने प्रतिस्पर्धा में शामिल चीनी और दक्षिण कोरियाई विमानों को पछाड़ दिया है। एचएएल के चेयरमैन ने कहा कि चीनी विमान जेएफ-17, दक्षिण कोरियाई विमान एफए-50 और रूस के मिग-35 तथा याक-130 से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी मलेशिया ने तेजस पर भरोसा जताया है। तेजस विमानों को लेकर दोनों पक्ष वार्ता कर रहे हैं, ताकि खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन आर माधवन ने 'पीटीआई-भाषा' को दिये साक्षात्कार में कहा, ''चीन के जेएफ-17, दक्षिण कोरिया के एफए-50, रूस के मिग-35 और याक-130 लड़ाकू विमानों से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद मलेशिया तेजस की खरीद के लिए बात कर रहा है।'' भारत ने पैकेज के तहत मलेशिया में एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल) सुविधा स्थापित करने की पेशकश की है, क्योंकि मॉस्को पर लगे प्रतिबंध के कारण रूस से खरीदे गये एसयू-30 विमानों के कलपुर्जों की खरीद में मलेशिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह बड़ा सौदा क्या जल्द पूरा होगा? इसके जवाब में माधवन ने कहा, ''मैं इसे लेकर बहुत अधिक आश्वस्त हैं बशर्ते कोई राजनीतिक बदलाव नहीं हो।''
राज्य द्वारा संचालित दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी के शीर्ष कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अगर सौदा तय हो जाता है, तो यह विमान के अन्य संभावित खरीदारों को 'बहुत अच्छा संकेत' देगा और इसकी समग्र निर्यात क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। माधवन ने कहा, ''बातचीत लगभग अंतिम चरण में है। हम एकमात्र देश हैं, जो उन्हें एसयू-30 विमानों के साथ-साथ रूस के अलावा अन्य देशों के विमान के लिए सहयोग की पेशकश कर रहे हैं। हम उसके बेड़े के रखरखाव से जुड़ी हर जरूरत के लिए मलेशिया का सहयोग कर सकते हैं।'' यह पता चला है कि चीनी जेएफ-17 सस्ता था, लेकिन यह तेजस एमके-आईए संस्करण के तकनीकी मापदंडों और भारत द्वारा प्रस्तावित एसयू-30 बेड़े के रखरखाव की पेशकश से मुकाबला नहीं कर सका। खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उच्च पदस्थ अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक टीम के जल्द ही भारत आने की उम्मीद है।
माधवन ने कहा कि जेएफ-17 और एफए-50 की तुलना में तेजस काफी बेहतर विमान है और भारतीय विमानों के चयन से मलेशियाई को भविष्य में अपने बेड़े के उन्नयन के लिए एक विकल्प मिलेगा। एचएएल द्वारा निर्मित तेजस एक एकल इंजन और अत्यधिक सक्षम बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है, जो उच्च-खतरे वाले वायु वातावरण में संचालन में सक्षम है। पिछले साल फरवरी में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था। भारत ने तेजस के एमके-2 संस्करण के साथ-साथ पांचवीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) को विकसित करने के लिए पांच अरब अमेरिकी डॉलर की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। माधवन ने कहा, ''वास्तव में हम अकेले हैं जिन्होंने उनकी जरूरत की हर चीज को कवर किया और उनकी बजट आवश्यकताओं को भी पूरा किया।''
एचएएल प्रमुख ने कहा, ''कोई भी उन्हें इतनी तेजी से अपग्रेड की पेशकश नहीं करेगा, जितना तेज हम करेंगे। उनके पास तेजस मार्क 2 में एक विकल्प उपलब्ध होगा और वे एएमसीए के बारे में सोच भी सकते हैं।'' मलेशिया कितने विमानों की खरीद पर विचार कर रहा है, यह तत्काल स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि एचएएल मलेशिया को उसी स्तर की सेवाएं देगा, जैसी वह भारतीय वायुसेना को देता रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या मलेशिया से एचएएल के अनुबंध से भारतीय वायुसेना को तेजस जेट की आपूर्ति प्रभावित होगी। इस पर माधवन ने कहा कि आवश्यकता के आधार पर विमान का उत्पादन बढ़ाया जाएगा। योजना के मुताबिक एचएएल वर्ष 2025 में भारतीय वायुसेना को जेट (एमके-आईए संस्करण) देना शुरू कर देगा और सभी 83 जेट विमानों को 2030 तक सौंपना होगा।
Team.
Bihar jhasu news.
KKK 12 first episode Review: पहले एपिसोड में रुबीना दिलैक ने दी डर को मात, कनिका मान ने किया ये खुलासा
मुख्य बातें
• खतरों के खिलाड़ी 12 दो जुलाई से ऑन एयर हो गया है।
• खतरों के खिलाड़ी 12 के पहले एपिसोड में रुबीना दिलैक ने टास्क जीता।
• खतरों के खिलाड़ी 12 में कनिका मान ने पर्सनल लाइफ पर किया खुलासा।
Khatron Ke Khiladi Season 12 first Episode Review: रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 12वां सीजन शनिवार दो जुलाई से शुरू हो गया है। खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में इस बार कुल 12 सेलिब्रेटी खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगे। शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) समेत कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शूटिंग कर रहे हैं। सीजन 11 की सफलता के बाद फैंस बेसब्री से सीजन 12 का इंतजार कर रहे हैं। अब सीजन 12 की दमदार शुरुआत हो गई है।
पहले एपिसोड की शुरुआत सृष्टि झा के सोलो एक्ट से हुई। कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस ने अपनी गर्दन पर अजगर लपेटा हुआ था। इसके बाद निशांत भट्ट ने प्रतीक सहजपाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रतीक ने अभी तक लड़कियों के दिल जीते पर रिएलिटी शो की ट्रॉफी नहीं। पहले स्टंट में सृष्टि झा (Sristy Jha) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच मुकाबला था। हेलिकॉप्टर से एक गर्म गद्दा लगाया गया। ये हेलिकॉप्टर एक समुद्र के ऊपर से उड़ेगा और गद्दा समुद्र के ऊपर तैरता है। पानी का टेंपरेचर छह डिग्री था। रुबीना और सृष्टि को गद्दे के ऊपर और हेलिकॉप्टर की सीढ़ियों से सारे झंडे निकालने हैं। दोनों को ठंडे पानी में कूदना था।
ये हैं ऐसी हाईटेक पावर सेविंग डिवाइस जो बिजली के बिल को कई गुना तक कर सकती हैं कम
आजकल इलेक्ट्रिक गैजेट का इस्तेमाल हमारे घर में काफी बढ़ गया है, जिससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। अगर आप भी बढ़ते हुए बिजली के बिल से परेशान हैं, तो इन power saving device को ट्राय कर सकते हैं। इनकी मदद से घर पर AC, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और एयर कूलर चलाने के बाद भी बिजली का बिल कंट्रोल कर सकते हैं।
इन्हें रेजिडेंशियल और कॉमर्शियली इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पर हम आपको कुछ ऐसी ही 5 Power Saving Device के बारे में बता रहे हैं। आइए इनके बारे में और विस्तार से जानते हैं।
यह एक पावर सेविंग डिवाइस है, जो रिवर्स पावर मीटर पर कॉस्ट रिकवरी करती है। इंटरनेट पर मिले रिव्यू के हिसाब से यह मशीन 10 से लेकर 25% तक बिजली के बिल की बचत कर सकती है। आपके घर में लगी डिवाइस को भी वोल्टेज फ्लकचुएशन से बचाने में मददगार हो सकती है। इसके इस्तेमाल से बिजली का बिल 40% तक काम आ सकता है।
रेलवे के जिस इंजीनियर आमिर खान को 'गायब' बताया गया, उसका सच कुछ और निकला
ट्रेन हादसे की जांच के लिए CBI रेलवे के कई अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. इस बीच एक खबर आई कि बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के सिग्नल जूनियर ...
