Tuesday, June 20, 2023

रेलवे के जिस इंजीनियर आमिर खान को 'गायब' बताया गया, उसका सच कुछ और निकला

 

ट्रेन हादसे की जांच के लिए CBI रेलवे के कई अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. इस बीच एक खबर आई कि बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान 'गायब' हैं.

इसके बाद ट्विटर पर कई लोग आमिर को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे. आमिर खान का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. कई मीडिया संस्थानों के साथ दी लल्लनटॉप ने भी जूनियर इंजीनियर के परिवार सहित गायब होने की खबर चलाई थी, जिसमें दक्षिण-पूर्व रेलवे के बयान के बाद सुधार किया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) आदित्य कुमार चौधरी ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है. आदित्य चौधरी के मुताबिक, 

ऐसी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहानगा बाजार स्टेशन के स्टाफ फरार हैं और गायब हैं. ये जानकारी सही नहीं है. सारे स्टाफ यहां मौजूद हैं और जांच का हिस्सा हैं. जहां-जहां उन्हें CRS (कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी) या CBI की टीम बुला रही है, वहां वे जा रहे हैं."

वहीं इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, CBI के अधिकारियों ने जूनियर इंजीनियर आमिर से 19 जून को पूछताछ की और उनके घर को सील कर दिया. 5 सदस्यों की टीम इंजीनियर के घर पहुंची थी. रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,

"CBI अधिकारियों ने सबूत जुटाने के लिए अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली है. लेकिन ट्रेन दुर्घटना के बाद से हमारे कोई भी अधिकारी ड्यूटी से गैरहाजिर नहीं रहे. CBI ने जिसे भी पूछताछ के लिए बुलाया, वे जांच में शामिल हुए."

एक और अधिकारी ने एक्सप्रेस को बताया,

"CBI टीम इंजीनियर को आगे भी पूछताछ के लिए बुला सकती है इसलिए उनके घर को सील किया गया है. इसे इंजीनियर की मौजूदगी में ही खोला जाएगा."

CBI ने 6 जून को ट्रेन हादसे की जांच शुरू की थी. रेलवे के सूत्रों ने अखबार को बताया कि जांच एजेंसी ने इससे पहले बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के रिले रूम, पैनल और दूसरे सामानों को भी सील किया था. बहानगा स्टेशन के स्टाफ सहित कई और रेलवे अधिकारियों से भी पूछताछ हुई थी. उनके मोबाइल फोन जब्त किए गए थे. रिकॉर्ड रूम से हादसे से पहले और बाद के डिजिटल लॉग्स को सीज किया गया था.

बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास 2 जून को ये हादसा हुआ था. यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसी दौरान दूसरे ट्रैक से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल के उन डिब्बों से टकरा गई. इस हादसे में 292 लोगों की मौत हुई और एक हजार से ज्यादा यात्री घायल हुए. इस हादसे की शुरुआती जांच CRS ने की थी जिसे बाद में CBI को सौंप दिया गया.


Ashes 2023: AUS ने निकाला 'Bazball' स्टाइल का तोड़, 2 विकेट से जीता एजबेस्टन टेस्ट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

 


Sunday, January 8, 2023

मैं कभी कॉलेज नहीं गया, लेकिन... एमएस धोनी का यह बयान आंखें खोलने वाला है

 

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऑटोबायोग्राफी के इनॉग्रेशन में शिक्षकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं कभी कॉलेज नहीं गया, लेकिन अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान किया।











कासरगोड:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि शिक्षण एक पेशा ही नहीं बल्कि कला है, जिसमें आप छात्रों को अनुशासित करके तराशते हैं। उन्होंने मशहूर तकनीक और शिक्षाविद प्रोफेसर के के अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा के विमोचन के मौके पर यह बात कही। धोनी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में प्रोफेसर गफ्फार की आत्मकथा ‘अनजान साक्षी’ का विमोचन किया।

दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ मारवान अल मुल्ला को किताब की पहली प्रति धोनी ने भेंट की। इस मौके पर धोनी ने कहा, ‘एक शिक्षक को अपने छात्रों को समझाने के लिए हर चीज सरल करनी होती है। हर छात्र का आई क्यू स्तर अलग होता है और आपको सभी को समझाना होता है। मुझे लगता है कि यह एक पेशा ही नहीं बल्कि कला है। इसमें आप छात्रों को अनुशासित करके उनके मजबूत और कमजोर पक्ष बताते हैं। मैं हमेशा से अपने स्कूल के शिक्षकों का बड़ा प्रशंसक रहा हूं।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं कभी कॉलेज नहीं गया लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जीवन में अच्छा ही किया।’ धोनी अपने करीबी मित्र डॉक्टर शाजिर गफ्फार के पिता की आत्मकथा के विमोचन के लिये खास तौर पर रांची से यहां आये थे। 

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी मैदान पर तो नहीं दिखते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई फर्क नहीं आया है। वह जहां भी दिखते हैं फैंस एक झलक पाने के लिए टूट पड़ते हैं। धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मैदान पर वापसी करेंगे। एक बार फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखाई देंगे। फिलहाल वह टीम के कप्तान भी हैं। 

Friday, January 6, 2023

WhatsApp का न्यू ईयर गिफ्ट, अब 'बिना इंटरनेट' भी कर पाएंगे चैटिंग, ये है यूज करने का तरीका


 

hatsApp यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. ऐप डेवलपर्स ने इस प्लेटफॉर्म को एक स्टेप और आगे ले जाने का फैसला किया है. वॉट्सऐप का लेटेस्ट फीचर इसका सबूत है. 

ऐप ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए Proxy Support लॉन्च किया है. इसकी जानकारी वॉट्सऐप ने गुरुवार को दी है.


प्रॉक्सी सपोर्ट की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट रह सकेंगे. उनके फोन ही नहीं एरिया में भी इंटरनेट नहीं होने पर भी यूजर्स वॉट्सऐप की सेवा को यूज कर पाएंगे.


इस फीचर की मदद से WhatsApp यूजर्स दुनियाभर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.


क्या है वॉट्सऐप का New Year Gift


WhatsApp ने बताया कि प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर भी यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें पहले की तरह ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलती रहेगी.


उनके मैसेज एंड-डू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. कंपनी की मानें तो यूजर्स के मैसेज को बीच में कोई नहीं देख पाएगा. ना ही प्रॉक्सी नेटवर्क पर, ना Meta और ना ही WhatsApp खुद. वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'साल 2023 के लिए हमारी शुभकामनाएं है कि इंटरनेट शटडाउन कभी भी ना हो.'


ऐप ने लिखा, 'ईरान में जिस तरह की दिक्कत हम पिछले कुछ महीनों से देख रहे हैं, अंत में वे मानवाधिकार को अस्वीकार करते हैं और लोगों को अर्जेंट मदद मिलने से रोकते हैं. इस तरह के शटडाउन्स होते रहेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि ये सॉल्यूशन लोगों की मदद करेगा, जहां सिक्योर और भरोसेमंद-कम्युनिकेशन की जरूरत है.' 


https://twitter.com/WhatsApp/status/1611032641557434371?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1611032641557434371%7Ctwgr%5E320a0707872c913e10e45950c74956c3edefa697%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F 



इस तरह से कर पाएंगे यूज

नया ऑप्शन वॉट्सऐप की सेटिंग मेन्यू में मिलेगा. आपके फोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. कंपनी का कहना है कि अगर आपके पास इंटरनेट एक्सेस है, तो सोशल मीडिया या सर्च इंजन पर भरोसेमंद प्रॉक्सी सोर्स को खोज सकते हैं.

एक प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने के लिए आपको WhatsApp Setting में जाना होगा. यहां आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा. आपको Proxy के ऑप्शन पर ना होगा. अब आपको Use Proxy के ऑप्शन पर ना होगा और Proxy Address एंटर करके सेव करना होगा.

इस तरह से आप बाद में इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर कनेक्शन सफल रहता है, तो आपको चेकमार्क नजर आएगा. अगर किसी वजह से प्रॉक्सी कनेक्शन कनेक्ट होने के बाद भी आप मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं, तो संभव है कि उसे ब्लॉक कर दिया गया हो. ऐसी स्थिति में आपको दूसरा प्रॉक्सी नेटवर्क यूज करना होगा. 

 


Source:- Aaj Tak 

Resource :- Bihar jhasu news.

                                         




Wednesday, December 28, 2022

Corona in India: जनवरी में आएगी कोरोना की भयानक लहर! भारत के लिए अगले 40 दिन मुश्किल


 न ई दिल्ली: कोरोना महामारी लौट रहा है। चीन-जापान समेत कई देशों में कोरोना की नई लहर देखी जा रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।


एक्सपर्ट का कहना है कि जनवरी में कोरोना के केस बढ़ेंगे।


एक्सपर्ट ने कहा भारत के लिए अगले 40 दिन मुश्किल


पिछले ट्रेंड्स की एनालिसिस के बाद यह माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। एक्सपर्ट का मानना है कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के बाद कोराना 30 से 35 दिनों के बाद भारत में असर दिखता है।


कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का प्रसार तेजी से होता है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है। पिछले दो से तीन दिनों मे 6 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 39 अंतराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

अलर्ट पर केंद्र सरकार


देश में मंगलवार को 188 कोरोना के केस मिले। इनमें केरल में सबसे ज्यादा 39 केस मिले हैं। देश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या 2,495 है। देश में अब तक 4.46 करोड़ कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं। चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच सरकार ने अलर्ट जारी किया है और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मामलों में नए उछाल से निपटने के लिए देश की तैयारियों का आकलन करने के लिए बैठकें की हैं। 

**********************************************


फरवरी से Russia Oil Exports पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी ! Price Cap पर राष्ट्रपति पुतिन ने दिखाया सख्त रूख


 

फ रवरी से Russia Oil Exports के मामले में बड़ा बदलाव आएगा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, अगर आपूर्ति के अनुबंध में प्राइस कैप लगाया जाएगा तो 1 फरवरी से 1 जुलाई तक विदेशी कानूनी संस्थाओं और व्यक्तियों को रूसी तेल और तेल उत्पादों की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

रूस ने मंगलवार को उन देशों और कंपनियों को तेल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी किया, जो यूक्रेन में मॉस्को की सैन्य कार्रवाई के जवाब में पश्चिमी देशों द्वारा सहमत मूल्य सीमा का पालन करते हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी आदेश (presidential decree) में कहा गया, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के "विशेष निर्णय" के आधार पर व्यक्तिगत मामलों में प्रतिबंध हटाया जा सकता है, लेकिन प्राइस कैप का इस्तेमाल करने वाले देश या व्यक्तियों को एक फरवरी से तेल या उससे बनने वाले उत्पादों की सप्लाई नहीं की जाएगी।

बता दें कि यूरोपीय संघ, जी-7 और ऑस्ट्रेलिया द्वारा सहमत 60 डॉलर प्रति बैरल की कीमत सीमा (Price Cap) दिसंबर की शुरुआत में लागू हुई। इसका मकसद ये सुनिश्चित करना था कि रूस के राजस्व पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन ये भी प्रयास किए गए कि मॉस्को वैश्विक बाजार में तेल और उससे बनने वाले उत्पादों की 

आपूर्ति करता रहे।


रूसी कच्चे तेल की समुद्री डिलीवरी पर यूरोपीय संघ की तरफ से प्रतिबंध लगाए गए। प्राइस कैप का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना बताया गया कि रूस अपने तेल को तीसरे देशों को उच्च कीमतों पर बेचकर प्रतिबंध को दरकिनार नहीं कर सकता है।


https://youtu.be/lSEdmWcHeQk 

Russia-Ukraine जंग के बीच PM Modi ने Putin से की बातचीत | वनइंडिया हिंदी | *Politics

इसी बीच रूस की तरफ से यह भी कहा गया कि प्राइस कैप से यूक्रेन में उसके सैन्य अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रूप से विश्वास जताया था कि उसे वैश्विक बाजार में नए खरीदार जरूर मिलेंगे।


******************************************************

                                       *The end*

Tuesday, December 27, 2022

पटना में कोरोना की दस्तक, संक्रमित मिली महिला, गया में भी 5 नये केस मिले


 

 

टना. बिहार में कोरोना अब धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है. गया और दरभंगा के बाद अब पटना में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. पटना के दुल्हिनबाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है, जबकि गया में भी 24 घंटों में कोरोना के 5 नये मामले सामने आये हैं. 

ऐसे में बिहार सरकार ने लोगों को सतर्क और सचेत रहने की अपील की है. खास तौर पर कल होनेवाले नगर निकाय के चुनाव में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल अपनाने की अपील की है. इधर बिहार के तमाम सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को मॉकड्रील किया गया, जिनमें अधिकतर अस्पतालों की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संतुष्ट दिखे.

कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गयी

जानकारी के अनुसार कोरोना की इस ताजा खेप में हॉट स्पॉट बने गया के डुमरिया प्रखंड में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सोमवार को यानि कल बोधगया में 12 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी और आज 5 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. गया में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17

हो गयी है. गया सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिले में जांच की रफ्तार बढ़ा दी गयी है, साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी संक्रमितों का सैंपल पटना के IGIMS हॉस्पिटल भेजा गया है.

सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया

इधर, पटना में भी कोरोना ने मंगलवार को दस्तक दे दिया. राजधानी के दुल्हिन बाजार में रहनेवाली 26 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. डॉक्टरों के अनुसार महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके बावजूद वो कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. आरटीपीसीआर जांच में इसकी पुष्टि हो पायी है. महिला में पाये गये संक्रमण के वैरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. महिला के संपर्क में आये 8 लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है. पटना सिविल सर्जन केके राय ने इस बात की जानकारी दी है.

.............................................................................................

                                      *The end*

रेलवे के जिस इंजीनियर आमिर खान को 'गायब' बताया गया, उसका सच कुछ और निकला

  ट्रेन हादसे की जांच के लिए CBI रेलवे के कई अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. इस बीच एक खबर आई कि बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के सिग्नल जूनियर ...